क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे देश के वे पहाड़, गुफाएं या समुद्री चट्टानें जिन्हें हम घूमते-देखते आ रहे हैं, वे भी एक दिन विश्व धरोहर (World Heritage) का हिस्सा बन सकते हैं? तो अब, खुश हो जाइए! भारत के 7 अद्भुत प्राकृतिक स्थलों को UNESCO की विश्व धरोहर स्थलों की संभावित सूची में शामिल कर लिया गया है। इससे भारत की धरोहर स्थलों की संभावित सूची की संख्या अब 62 से बढ़कर 69 हो गई है।
जिंदगी एक सफर सुहाना