Hitendra Gupta
बचपन में हर साल Vacation और Family Function में मां के साथ नानी के यहां नेपाल जाया करता था। तब दो-चार दिन के लिए नहीं, महीने- दो महीने के किए जाता था और नेपाल के पहाड़ी इलाकों और जंगलों में घूमा-फिरा करता था। हरे-भरे घने जंगलों के बीच कल-कल बहती नदियां अपनी ओर आकर्षित करती थी। उस समय की इन यात्राओं के रोमांच ने मेरे अंदर घूमने-फिरने की दिलचस्पी पैदा कर दी।
बचपन से ही प्रकृति के साथ ये जुड़ाव मुझे आज भी अपनी ओर खींचता हैं। आज भी बार-बार शांत, हरियाली से भरी जगहों और नदियों के किनारे घूमने का मन करता है। प्रकृति की सुंदरता को निहारना मुझे अच्छा लगता है। आज भी हिमालय और तराई की यात्रा पर जाने से मुझे एक नया जीवन मिल जाता है। तरोताजा महसूस करने लगता हूं। पहाड़ और मंदिरों वाले स्थलों में जाने से असीम शांति की अनुभूति होती है। गांव से होने के कारण ग्रामीण परिवेश में प्रकृति से खुद को ज्यादा जुड़ा महसूस करता हूं। गांव और शहर दोनों से जुड़े होने के कारण मेरे अंदर अपने आसपास की चीजों को देखने का एक नया नजरिया बना है। ट्रेवल करते वक्त स्थानीय लोगों से मिलना-जुलना, उनके साथ समय बिताना और वहां के स्थानीय शाकाहार खानपान का लुत्फ उठाता हूं। वहां की संस्कृति, विरासत, लोगों, भोजन और रीति-रिवाजों को जानने की कोशिश करता हूं।
मैंने ज्यादातर Solo या Family के साथ यात्रा की है, लेकिन दोस्तों और अजनबियों के साथ यात्रा करके एक अलग ही रोमांच मिला है। कई बार Group Travel में भी शामिल हुआ हूं। देश-दुनिया घूमकर जब यात्रा के अनुभवों को यार-दोस्तों के साथ शेयर करता हूं और उन्हें वहां की यात्रा के लिए प्रेरित करता हूं, तो मन को असीम संतोष प्राप्त होता है। यात्रा के अलावा नई-नई किताबें पढ़ना, संगीत सुनना, फिल्में देखना और Motivational Speech सुनना पसंद है। जब यात्रा पर नहीं होता हूं तो Travel Magazine & Websites पढ़ता रहता हूं। हर जगह के बारे में पढ़कर हर जगह जाना चाहता हूं और समय मिलते ही निकल लेता हूं एक नई यात्रा पर।
एक पर्यटक और पत्रकार के रूप में कई जगह की यात्रा कर चुका हूं। FAM Trip, Blogger Outreach Program में हिस्सा ले चुका हूं। कई प्रोडक्ट के Launch Events के लिए आमंत्रित किया गया हूं। कई Blogger Community से जुड़ा हूं और Blogger Meet में शामिल हो चुका हूं। दिल्ली और अहमदाबाद में आयोजित Google और WordPress के कार्यक्रम में हिस्सा ले चुका हूं।Mithila से हूं और वर्तमान में मैं दिल्ली-एनसीआर में रहता हूं। FAM Trips और Blogger Meets के लिए आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आप हमारे साथ किसी तरह का collaboration करना चाहते हैं तो हमें GuptaHitendra [at] gmail.com पर संपर्क करें।
Contact me at-
Email – GuptaHitendra [@] gmail.com
Web – www.JioZindagi.com
Facebook – HitendraGupta
Instagram – @GuptaHitendra
Twitter – @GuptaHitendra
Youtube – HelloMithila
www.launchmantra.com ( Product Launch and Lifestyle)
And
www.hellomithila.com (Maithili Blog)
bhai akshardham mandir gandhinagar gujrat me h delhi me nahi
ReplyDelete