भारत में ग्रामीण पर्यटन एक नई दिशा ले रहा है, जिसमें मोदी सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना निर्णायक भूमिका निभा रही है। इस योजना के तहत देश के सुदूर और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध गांव न केवल पर्यटन के केंद्र बन रहे हैं, बल्कि ग्रामीण विकास, स्थानीय अर्थव्यवस्था एवं आजीविका के नए रास्ते भी खुल रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम द्वारा पिछले 11 वर्षों में शुरू की गई नीतियों और पहलों ने भारत के टूरिज्म सेक्टर को जबरदस्त ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। भारत की साख अब सिर्फ स्वदेश में ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी तेजी से बढ़ी है। विश्व यात्रा और पर्यटन परिषद (WTTC) की ताजा रिपोर्ट (2024-25) के मुताबिक, भारत आज विश्व का 8वां सबसे बड़ा पर्यटन बाजार बन चुका है, जिसने फ्रांस, जर्मनी जैसे परंपरागत टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स को भी पीछे छोड़ दिया है।