दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मध्य एशिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का अवार्ड दिया गया है। दिल्ली हवाईअड्डे के रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। साल 2020 में 50 वें नंबर से साल 2021 में दुनिया के टॉप हवाई अड्डे में 45 वें नंबर पर आ गया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाला इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का पहला एयरपोर्ट बन गया है।
जीएमआर के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम द्वारा संचालित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा संचालित किया जाता है। स्काईट्रैक्स की ओर से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 2021 में लगातार तीसरे वर्ष 'भारत और मध्य एशिया में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डे के रूप में चुना गया है। स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स एयरपोर्ट उद्योग के लिए सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार हैं।
वैश्विक महामारी के दौरान बेहतरीन सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए भी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कोविड-19 एयरपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है। इस कैटेगरी में सम्मानित होने वाला यह देश का एकमात्र हवाई अड्डा है।
जीएमआर के नेतृत्व वाले हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भारत और मध्य एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे की श्रेणी में दूसरा स्थान मिला है। यह साल 2020 में वैश्विक रैंकिंग में 71 स्थान पर था, जो इस साल 64वें स्थान पर आ गया है।
यह पुरस्कार वार्षिक वैश्विक एयरपोर्ट ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण के आधार पर तय किया जाता है। दुनिया भर के 550 से अधिक हवाई अड्डे पर ग्राहक सेवा और सुविधाओं का आकलन करते हुए यह पुरस्कार दिया जाता है।
ब्लॉग पर आने और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप इस पोस्ट पर अपना विचार, सुझाव या Comment शेयर करेंगे तो हमें अच्छा लगेगा।
-हितेन्द्र गुप्ता
I did not know this! Sharing on Twitter.
ReplyDeleteशुक्रिया
Delete