Skip to main content

Corona काल में यात्रा: कहीं जाने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान

कोरोना का कहर जारी है। देशभर में कोरोना फिर से उफान पर है। रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। कई इलाकों में फिर से लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है। कोरोना के खौफ ने एक बार फिर लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है।

कोरोना ने जीवन को एकदम से बदल कर रख दिया है। साल भर से इस वायरस से तंग आ चुके लोग अब मजबूरी में बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

यात्रा पर जाने से पहले आप इन बातों का जरूर ध्यान रखें-

* जहां जाना चाहते हैं या जाने का प्लान बना रहे हैं, वहां के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। वहां कोरोना की क्या स्थिति है? लॉकडाउन या कोई स्थानीय यात्रा प्रतिबंध या शर्ते तो लागू नहीं है?

* कई स्थानों पर यात्रा से पहले एंटीजन टेस्ट जरूरी है। कई जगहों पर आप 72 घंटे पहले तक कराए गए कोरोना टेस्ट का सर्टिफिकेट दिखाकर जा सकते हैं। इसके लिए आप पहले से कोविड-19 टेस्ट कराए होंगे, तो वहां जाने में आसानी रहेगी।

* अगर किसी स्थान पर कोरोना की स्थिति ठीक नहीं है और कई तरह के प्रतिबंध लगे हैं तो वहां ना जाने की कोशिश कीजिए।

* अगर आप पूरी तरह स्वस्थ हों तभी यात्रा के लिए निकले। यात्रा के दौरान पूरी तरह से सतर्क रहें। जरा सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

* यात्रा के लिए निकलने के पहले जरूरी सामानों की एक लिस्ट तैयार कर लें और उसे दोबारा जरूर चेक करें।

* यात्रा के दौरान होने वाली बीमारियों की दवाई जरूर रख लें। इसमें सर्दी-जुकाम, बुखार, पेट खराब और दर्द की दवाई जरूर रखें।

* बैग में एक्स्ट्रा मास्क भी रख लें। फिर से इस्तेमाल करने लायक धोने वाले मास्क होने पर दूरदराज के इलाके में इसे खरीदने की झंझट से बच जाएंगे।

* हैंडी सैनिटाइजर भी अपने पास रखिए और बीच-बीच में इसका इस्तेमाल करते रहें। किसी भी चीज के संपर्क में आने पर सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें।

* मॉल, मेट्रो एयरपोर्ट पर सीढ़ी या एस्केलेटर में बीच में रहकर किनारे वाले हैंडल पर हाथ रखने से बचें।

* यात्रा के समय ग्लब्स पहनने पर कई चीजों के संपर्क में आने से बच सकते हैं।

* अगर नैपकिन-टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करते हैं तो अपने पास वेट टिश्यू, डिसइंफेक्टैंट वाइप्स जरूर रखें।

* दो गज की दूरी का हमेशा पालन करें और बार-बार साबून से हाथ धोएं।

* अपने चेहरे को बार-बार छूने से बचें।

* यात्रा के दौरान नकद की जगह ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेंमेंट करें। क्रेडिट कार्ड या पेटीएम, फोनपे या मोबिक्विक जैसे वैलेट का इस्तेमाल करें।

* भीड़भाड़ वाले जगहों से बचने की कोशिश करें। उन स्थानों पर जाने की कोशिश करें जो खुला-खुला और प्रदूषण वाले माहौल से दूर हो।

* यात्रा के दौरान अपने साथ ईयरफोन, पावर बैंक और जरूरी गैजेट पहले से तैयार करके रख लें।

* मोबाइल में कुछ मनपसंद किताबें और फिल्में डाउनलोड करके रख सकते हैं जो यात्रा के दौरान बोरियत दूर करने या समय बिताने में सहायक हो।

* बाहर का खाना संभल कर खाएं। साफ-सफाई का ध्यान रखें। ठंडी चीजें खाने से बचें।

यह पोस्ट #BlogchatterA2Z 2021 चैलेंज के तहत लिखा गया है। आप भी इस ब्लॉगचैटरएटूजेड चैलेंज में हिस्सा ले सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें- Blogchatter


ब्लॉग पर आने और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप इस पोस्ट पर अपना विचार, सुझाव या Comment शेयर करेंगे तो हमें अच्छा लगेगा। 

-हितेन्द्र गुप्ता

Comments

  1. These tips will prove to be very useful for all the people who are planning to travel during this time. A very helpful post.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Rajnagar, Madhubani: खंडहर में तब्दील होता राजनगर का राज कैंपस

राजनगर का ऐतिहासिक राज कैंपस खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। बिहार के मधुबनी जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह राज कैंपस राज्य सरकार की अनदेखी के कारण उपेक्षित पड़ा हुआ है। यह कैंपस इंक्रीडेबल इंडिया का एक बेहतरीन उदाहरण है। यहां के महल और मंदिर स्थापत्य कला के अद्भूत मिसाल पेश करते हैं। दीवारों पर की गई नक्काशी, कलाकारी और कलाकृति देखकर आप दंग रह जाएंगे।

अहिल्या स्थान: जहां प्रभु राम के किया था देवी अहिल्या का उद्धार

मिथिला में एक प्रमुख तीर्थ स्थल है अहिल्या स्थान। हालांकि सरकारी उदासीनता के कारण यह वर्षों से उपेक्षित रहा है। यहां देवी अहिल्या को समर्पित एक मंदिर है। रामायण में गौतम ऋषि की पत्नी देवी अहिल्या का जिक्र है। देवी अहिल्या गौतम ऋषि के श्राप से पत्थर बन गई थीं। जिनका भगवान राम ने उद्धार किया था। देश में शायद यह एकमात्र मंदिर है जहां महिला पुजारी पूजा-अर्चना कराती हैं।

उत्तर प्रदेश के वे टॉप 10 पर्यटन स्थल, जहां गए बिना आपकी यात्रा नहीं होगी पूरी

उत्तर प्रदेश देश का ऐसा राज्य है जहां सालों भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। उत्तर प्रदेश काफी खूबसूरत राज्य है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। भगवान राम की नगरी अयोध्या, भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा-वृंदावन से लेकर भगवान बुद्ध से संबंधित सारनाथ और कुशीनगर जैसे धार्मिक स्थलों पर हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। महादेव की नगरी काशी, कुंभनगरी प्रयागराज से लेकर प्रेम प्रतीक की नगरी आगरा जैसे पर्यटक स्थल घुमक्कड़ों के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन बने हुए हैं। नजाकत, नफासत और तहजीब के शहर लखनऊ गए बिना तो जैसे आपकी यात्रा पूरी ही नहीं होगी। सभी फोटो- यूपी टूरिज्म नए साल में लोग फिर से घर से बाहर निकला शुरू कर दिए हैं। वे नई-नई जगहों पर जा रहे हैं तो ऐसे में आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश के उन टॉप 10 पर्यटन स्थलों के बारे में जहां आप देश के किसी भी कोने से आसानी से पहुंच सकते हैं। 1. वाराणसी बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी को बनारस या काशी के नाम से भी जानते हैं। काशी दुनिया की सबसे प्राचीन जीवंत नगरी के रूप में विख्यात है। पवित्र गंगा नदी के किनारे बसे का

ये हैं दिल्ली के टॉप 10 पर्यटक स्थल, नए साल में आप भी घूम आइए

दिल्ली देश की राजधानी है। यहां हर साल दुनिया भर से लाखों पर्यटक आते हैं। दिल्ली में इंडिया गेट, लाल किला, कुतुब मीनार सहित कई पर्यटक स्थल हैं। यहां सालों भर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। अब जब कोरोना संकट के बाद लोग एक बार फिर से बाहर घूमने-फिरने के लिए निकलने लगे हैं तो दिल्ली में एक बार

जल मंदिर पावापुरी: भगवान महावीर का निर्वाण स्थल, जहां उन्होंने दिया था पहला और अंतिम उपदेश

जल मंदिर पावापुरी जैन धर्म के अनुयायियों के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। भगवान महावीर को इसी स्थल पर मोक्ष यानी निर्वाण की प्राप्ति हुई थी। जैन धर्म के लोगों के लिए यह एक पवित्र शहर है। बिहार के नालंदा जिले में राजगीर के पास पावापुरी में यह जल मंदिर है। यह वही जगह है जहां भगवान महावीर ने ज्ञान प्राप्ति के बाद अपना पहला और आखिरी उपदेश दिया था। भगवान महावीर ने इसी जगह से विश्व को अहिंसा के साथ जिओ और जीने दो का संदेश दिया था।

World Peace Pagoda, Vaishali: विश्व को शांति का संदेश देता वैशाली का विश्व शांति स्तूप

वैशाली का विश्व शांति स्तूप आज भी विश्व को शांति का संदेश दे रहा है। लोकतंत्र की जननी वैशाली ऐतिहासिक धरोहरों का खजाना है। यहां जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर की जन्मस्थली बासोकुंड यानी कुंडलपुर है। अशोक का लाट यानी अशोक स्तंभ, दुनिया का सबसे प्राचीन संसद भवन राजा विशाल का गढ़, बौद्ध स्तूप, अभिषेक पुष्करणी, बावन पोखर और सबसे प्रमुख जापान की ओर बनवाया गया विश्व शांति स्तूप है।

Birla Temple Delhi: बिरला मंदिर, दिल्ली- जहां जाति-धर्म के नाम पर नहीं होता किसी से कोई भेदभाव

दिल वालों की दिल्ली में एक ऐसा मंदिर है जहां जाति-धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से विख्यात इस मंदिर को देश-दुनिया के लोग बिरला मंदिर के नाम से जानते हैं।

Contact Us

Work With Me FAM Trips, Blogger Meets या किसी भी तरह के collaboration के लिए guptahitendra [at] gmail.com पर संपर्क करें। Contact me at:- Email – guptagitendra [@] gmail.com Twitter – @GuptaHitendra Instagram – @GuptaHitendra Facebook Page – Hitendra Gupta

संसद भवन- आप भी जा सकते हैं यहां घूमने

देश के लोकतंत्र का मंदिर है देश का संसद भवन। यह दुनियाभर में सबसे आकर्षक संसद भवन है। इस भवन में देश की संसदीय कार्यवाही होती है। देश भर के लोकसभा के लिए चुने गए प्रतिनिधि यहीं पर चर्चा करते हैं और कानून बनाने का काम करते हैं। संसद सत्र के समय लोकसभा और राज्यसभा दोनों सनद के सदस्य कार्यवाही में हिस्सा लेते हैं।

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग: जहां प्रतिदिन शयन करने आते हैं भोलेनाथ महादेव

हिंदू धर्म में ज्योतिर्लिंग का विशेष महत्व है और ओंकारेश्वर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में चौथा है। मध्यप्रदेश में 12 ज्योतिर्लिंगों में से 2 ज्योतिर्लिंग हैं। एक उज्जैन में महाकाल के रूप में और दूसरा ओंकारेश्वर में ओंकारेश्वर- ममलेश्वर महादेव के रूप में। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग इंदौर से 77 किलोमीटर पर है। मान्यता है कि सूर्योदय से पहले नर्मदा नदी में स्नान कर ऊं के आकार में बने इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन और परिक्रमा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। यहां भगवान शिव के दर्शन से सभी पाप और कष्ट दूर हो जाते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।