राष्ट्रपति भवन को आम जनता के भ्रमण के लिए 6 फरवरी, 2021 से दोबारा खोल दिया गया है। कोरोना महामारी के कारण 13 मार्च, 2020 से ही आम जनता के लिए इसे बंद कर दिया गया था। यह शनिवार और रविवार (सरकारी छुट्टियों को छोड़कर) को आम जनता के लिए खुला रहेगा।
आप https://presidentofindia.nic.in या https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर अपने स्लॉट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
बुकिंग के लिए पहले की ही तरह प्रति व्यक्ति 50 रुपये का मामूली पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए प्रति स्लॉट अधिकतम 25 लोगों के साथ तीन प्री-बुक टाइम स्लॉट 1030 बजे, 1230 बजे और 1430 बजे निर्धारित किए गए हैं।
राष्ट्रपति भवन भ्रमण के दौरान आगंतुकों को मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना आदि कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
इसके साथ ही राष्ट्रपति भवन में होने वाला गार्ड अदला-बदली समारोह भी कोरोना के कारण मार्च, 2020 में बंद कर दिया गया था। यह समारोह भी 6 फरवरी से फिर शुरू हो रहा है।
यह समारोह हर शनिवार (सरकारी छुट्टियों को छोड़कर) निम्नलिखित समय-सारणी के अनुसार आयोजित किया जाएगा:-
6 फरवरी, 2021 से 14 मार्च, 2021 तक – प्रात: 0940 से 1040 बजे तक
15 मार्च, 2021 से 13 नवम्बर, 2021 तक – प्रात: 0740 से 0840 बजे तक
14 नवम्बर, 2021 से 13 मार्च, 2022 तक – प्रात: 0940 से 1040 बजे तक
हर शनिवार अधिकतम 100 व्यक्तियों को पूर्व बुकिंग कराने पर यह समारोह देखने की अनुमति दी जाएगी। इस संबंध में वेबसाइट https://presidentofindia.nic.in या https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/ पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।
ब्लॉग पर आने और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप इस पोस्ट पर अपना विचार, सुझाव या Comment शेयर करेंगे तो हमें अच्छा लगेगा।
Comments
Post a Comment