क्या आप भारत के कोने-कोने की खूबसूरती को बिना कहीं गए ही देखना चाहते हैं? या फिर अपनी अगली ट्रिप की प्लानिंग घर बैठे करना चाहते हैं? तो आपके लिए एक खुशखबरी है! पर्यटन मंत्रालय ने "अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म (IIDP)" का नया वर्जन लॉन्च किया है, जो देश के पर्यटन का एक वर्चुअल झरोखा बन गया है।